Movie prime

बारिश से सब्जियों की पैदावार घटी, बाजार में कम आवक से दाम बढ़े, अब राहत एक माह बाद

 

Damoh News: बारिश के कारण खेतों में सब्जियों की फसल खराब हो गई है, जिससे दमोह सहित कई इलाकों में सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसका सीधा असर बाजार में दामों पर पड़ा है। हरी मिर्च, धनिया, भिंडी, करेला, लौकी, गिलकी, टमाटर और फूल गोभी जैसी सब्जियां महंगी हो गई हैं। बढ़ते दामों ने घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है।

सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, कुछ समय पहले तक 100-150 रुपए में थैला भर सब्जी मिल जाती थी, लेकिन अब उतनी सब्जी के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। पहले मिर्च और धनिया फ्री में मिल जाती थी, अब उन्हें खरीदने से पहले ग्राहक दो बार सोचते हैं। वर्तमान में हरी मिर्च 160 रुपए किलो, लहसुन 200 रुपए किलो और गिलकी, भिंडी, करेला जैसी सब्जियां 60-80 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं।

टमाटर 50, फूल गोभी 30, पत्तागोभी 40 रुपए प्रति नग मिल रही है।उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि बारिश से फसल पर असर पड़ा है। पौधे खराब हो गए हैं, जिससे आवक घट गई है। उनका कहना है कि अब नई सब्जियों की फसल एक माह बाद ही बाजार में आ पाएगी, तब जाकर दामों में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है।

लोगों को फिलहाल मजबूरी में महंगी सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं। खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है।