Movie prime

Vande Bharat: भोपाल से लखनऊ के बीच अक्टूबर से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं 

 

Vande Bharat Express: अक्टूबर के महीने से लखनऊ से भोपाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। आपको बता दे की सेटिंग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है , जिसमें बैठने के लिए आपको चेयर कार मिलेगा। यह ट्रेन बेहद अत्याधुनिक होगा जो की बेहद कम समय में लंबी दूरी की यात्रा तय कर लेगा। आप अगर कम समय में लंबी दूरी की यात्रा तय करना चाहते हैं तो यह ट्रेन आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।

सितंबर में होगा ट्रायल रन
भोपाल रेल मंडल के PRO नवल अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन चलाने की अभी तक डेट जारी नहीं हुई है। लेकिन ट्रेन की रैक सितंबर की शुरुआत में भोपाल पहुंचेगी, इसके बाद 10 से 15 दिन का ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रायल रन के सफल होने के बाद रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलेगी। अनुमति मिलने के बाद ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होगा। मिली जानकारी के अनुसार, संभावित मार्ग में राजधानी भोपाल, बीना, विदिशा, झांसी और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हो सकते हैं।
इन राज्यों को होगा फायदा
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से दो राज्यों को जबरदस्त फायदा होगा। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्री सरलता से आना-जाना कर सकेंगे। हजारों यात्री कम समय में लंबी दूरी तय कर सकेंगे। अभी तक भोपाल और लखनऊ के बीत सीमित ट्रेन सेवाएं ही उपलब्ध हैं, लेकिन वंदे भारत के संचालन से यात्रियों को यात्रा में काफी सुविधा मिलेगा।