Movie prime

मध्यप्रदेश के 9 बड़े शहरों में दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस

 

मध्यप्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर है। रेल यात्रियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मध्यप्रदेश के 9 बड़े शहरों को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस जून महीने से शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। 


वंदेभारत एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे लोगों को अब जल्द ही इसकी सुविधा मिलने वाली है। मध्यप्रदेश को अब एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। इस ट्रेन को जून महीने से शुरू किया जाएगा।

यह ट्रेन भोपाल से लखनऊ के बीच चलेगी और उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश को जोड़ेगी। इसके साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर से चलाने की मांग भी तेज हो गई है। इस पर भी रेलवे बोर्ड विचार कर रहा है। प्रतिदिन यात्री करने वाले लोगों ने इसकी मांग की है। इंदौर से सांसद शंकर लालवानी तथा अन्य जनप्रतिनि​धि इसके प्रयास में लगे हैं कि इंदौर में भी इस ट्रेन की सुविधा मिल सके। 


इंदौर से लखनऊ के बीच लंबी वेटिंग
यह वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से लखनऊ के लिए प्रस्तावित है। इस ट्रेन को इंदौर से चलाने की मांग की जा रही है। इंदौर से लखनऊ के लिए केवल चार साप्ताहिक ट्रेन चलती हैं, इनमें सीट उपलब्ध नहीं हो पाती हौर लंबी वेटिंग होती है। आम दिनों में ही यह वेटिंग 150 तक होती है और त्योहार के मौके पर तो 300 को पार कर जाती है। इसलिए यहां के लोग इस वंदेभारत एक्सप्रेस को इंदौर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं। 


रेलवे को दिया प्रस्ताव
इंदौर से सांसद शंकर लालवानी ने इस ट्रेन को इंदौर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। यदि यह ट्रेन इंदौर से चलती है तो भोपाल से लखनऊ के साथ-साथ इंदौर से चलने वाले यात्रियों को भी खासा लाभ होगा। सांसद के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड गंभीरता से विचार कर रहा है। यह ट्रेन जून के अंत तक शुरू हो जाएगी। जल्द ही इसके लिए शैड्यूल जारी होने वाला है। यह ट्रेन एक सप्ताह में छह दिन चलेगी। भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ समेत 9 बड़े शहरों को यह ट्रेन जोड़ेगी। यह ट्रेन लगभग 900 किलोमीटर का सफर तय करेगी।