Movie prime

लंपी वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू, दो गायों में लक्षण मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय

 

Barwani News: नगर और आसपास के क्षेत्रों में लंपी वायरस की आशंका के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने एहतियात के तौर पर टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। दो गायों में लंपी जैसे लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद गोसेवकों ने तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी। 2022 में यह वायरस बड़ी संख्या में मवेशियों को प्रभावित कर चुका है, इसलिए इस बार भी पहले से सतर्कता बरती जा रही है।

जानकारी मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने तीन दिन पहले से ही टीकाकरण शुरू कर दिया है। टीम घर-घर जाकर, गोशालाओं और सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को टीका लगा रही है। अब तक करही और बिलबावड़ी की गोशालाओं में 300 से ज्यादा गायों को टीका लगाया जा चुका है।

विभाग ने पशुपालकों से अपील की है कि यदि किसी गाय में बुखार, शरीर पर गांठें, कम खाना या अकड़न जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जानकारी दें। साथ ही सलाह दी गई है कि गायों को मच्छरों और मक्खियों से बचाया जाए, स्वच्छता का ध्यान रखा जाए और पौष्टिक आहार दिया जाए। नीम की पत्तियों का धुआं भी संक्रमण से बचाव में मददगार हो सकता है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन समय पर टीकाकरण और जानकारी देना जरूरी है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।