Movie prime

10 पंचायतों के 24 गांवों की भूमि पर नगरीय रजिस्ट्री शुल्क, लोग कर रहे विरोध

 

Bina News: खुरई क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर नगर परिषद में 10 ग्राम पंचायतों के 24 गांव शामिल हैं। अक्टूबर 2023 में इसका गजट में प्रकाशन हो गया था, लेकिन नगर परिषद अभी केवल कागजों में ही अस्तित्व में है। वार्डों का विभाजन भी पूरा नहीं हुआ है।

नियम के अनुसार ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही नगर परिषद अस्तित्व में आएगी। लेकिन भूमि रजिस्ट्रीकरण विभाग गजट प्रकाशन तिथि से ही नगरीय क्षेत्र का रजिस्ट्री शुल्क वसूल रहा है। इसके अलावा पुराने रजिस्ट्री करने वालों से भी अंतर शुल्क वसूला जा रहा है। इस पर लोग असंतोष जताते हुए विरोध कर रहे हैं।

गांव के लोग कहते हैं कि ग्राम पंचायतों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र की सुविधाएं मिलनी चाहिए। लेकिन शुल्क नगरीय क्षेत्र की तरह ज्यादा लग रहा है, जो अनुचित है।

बरोदिया नोनागिर नगर परिषद का क्षेत्रफल 11,090 हेक्टेयर है। इसमें बरोदिया नोनागिर, तोड़ाकाछी, बम्होरी नबाव, कुंदरू, मझेरा, जुमनिया वाजिदखां, बैरागढ़, कोरासा समेत 24 गांव शामिल हैं।

यहां हर साल खेतीहर भूमि का क्रय-विक्रय होता है, जिसमें किसान अधिक रजिस्ट्री शुल्क दे रहे हैं। भूमि की कीमत नगरीय क्षेत्र की गाइडलाइन के अनुसार लगाई जा रही है, जिससे शुल्क बढ़ गया है। सिंचित भूमि का मूल्य असिंचित भूमि से ज्यादा होता है और यहां ज्यादातर भूमि सिंचित है, इसलिए शुल्क भी अधिक लग रहा है।

उप पंजीयक राजकुमार अहिरवार का कहना है कि नियम के अनुसार गजट प्रकाशन तिथि से नगर परिषद माना जाता है, इसलिए नगरीय क्षेत्र की गाइडलाइन लागू की गई है।

खुरई के एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने पर ही नगर परिषद का चुनाव होगा और अभी वार्डों का विभाजन शासन को भेजा गया है, प्रक्रिया में समय लगता है।

उन्होंने कहा कि भूमि रजिस्ट्री शुल्क विभाग के नियमों के अनुसार शुल्क वसूल रहा है, लेकिन वे इस मामले की जानकारी लेंगे।