Movie prime

लगातार चोरियों से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस पर सहयोग का लगाया आरोप

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर आकाशवाणी तिराहा चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रास्ता जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस शिकायतें नहीं सुन रही और चोरों को खुला संरक्षण दे रही है।

ग्रामीण कदारी, श्यामरी पुरवा, थरा, करी, बगराजन और बराजखेरा जैसे गांवों से चोरी की बढ़ती घटनाओं की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद दोपहर 12:40 बजे उन्होंने सड़क जाम कर दिया और चोरों को पकड़ने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

जाम के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। लेकिन जब अधिकारियों ने चोरी की घटनाओं के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब 1:20 बजे सड़क का जाम हटाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक महीने में क्षेत्र से करीब 60 भैंसें चोरी हो चुकी हैं। कई बार शिकायतें देने के बावजूद न तो एफआईआर होती है और न ही चोर पकड़े जाते हैं। लोगों का आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी जानबूझकर कार्रवाई नहीं करते और डायल 100 को भी चोरी की जानकारी होने के बावजूद चुप्पी साधे रहते हैं।

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि फायरिंग की घटनाएं भी सामने आई हैं। गोपालपुरा गांव में चोरों ने भोर में घुसने की कोशिश की थी, और पकड़े जाने पर फायरिंग कर दी। वहीं कई लोगों का कहना है कि भैंस और बकरी पालन से ही उनकी रोजी-रोटी चलती है, लेकिन अब परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर जांच और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।