Movie prime

स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिलों पर हंगामा, 15% उपभोक्ता कर रहे शिकायतें

 

Chhatarpur News: टीकमगढ़ में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता लगातार ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पहले जहां हर महीने 100-200 रुपए बिल आता था, अब यह बढ़कर 1800 से 2000 रुपए तक पहुंच गया है। बिजली विभाग का दावा है कि मीटर में लगे सेंसर सही खपत दिखा रहे हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को यह व्यवस्था आर्थिक रूप से भारी पड़ रही है।

जून 2024 में जिन उपभोक्ताओं पर 75.41 लाख यूनिट की खपत दर्ज हुई थी, वही जून 2025 में घटकर 72.93 लाख यूनिट हो गई। इसके बावजूद कई लोगों को बिल में इजाफा महसूस हो रहा है। शहर के 26 हजार उपभोक्ताओं में से 22 हजार के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, जिनमें से लगभग 15% लोग हर महीने बढ़े बिल की शिकायत कर रहे हैं।

कई उपभोक्ताओं ने बताया कि जब मीटर बदले गए तो कहा गया था कि इससे कम बिल आएगा, लेकिन अब बिल तीन से चार गुना बढ़ गया है। किसी का बिल 400 से बढ़कर 1700 हो गया है तो किसी को 300 की जगह 1900 रुपए का बिल मिला है। कुछ मामलों में बिल भरने के बावजूद कनेक्शन काट दिए गए।

एक मामले में उपभोक्ता कोर्ट में केस जीत चुका है, फिर भी उसका बिल बढ़कर 29 हजार हो गया और कनेक्शन काट दिया गया।अधीक्षण अभियंता एसके त्रिपाठी के अनुसार, लोगों ने बिजली की बर्बादी रोकने और सोलर सिस्टम लगाने से कुल खपत कम हुई है। विभाग शिकायतों का समाधान तत्काल कर रहा है।