फुटबॉल मैच के अंतिम पलों में हंगामा, खिलाड़ी से मारपीट, मामला पहुंचा पुलिस तक
Neemuch News: नीमच के दशहरा मैदान पर चल रही स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा के तीसरे दिन सोमवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच सिटी यूनियन और स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ, जो बेहद कड़े मुकाबले के रूप में सामने आया। दोनों टीमें मैच के अंतिम क्षणों तक गोल नहीं कर पाईं। इसी दौरान जब मैच समाप्ति से करीब दो मिनट पहले था, तभी एक दर्शक मैदान में घुस आया और सिटी यूनियन के खिलाड़ी से मारपीट कर दी। इससे मैदान पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों टीमों के बीच भी विवाद की स्थिति बन गई।
हालात बिगड़ते देख मैच रोक दिया गया। विवाद की जानकारी मिलते ही नीमच कैंट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मैदान पर पहुंचीं और स्थिति को शांत कराया गया। इसके बाद स्पर्धा का अगला मैच शुरू किया गया। सिटी यूनियन और स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुए इस विवादित मुकाबले को लेकर अब फैसला मंगलवार को जिला फुटबॉल संघ (डीएफए) की अनुशासन समिति की बैठक में लिया जाएगा।
दूसरा मैच यंग मैन और ईगल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें ईगल क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की और अगले दौर में जगह बनाई। डीएफए सचिव शंकर रामवानी ने बताया कि पहले मैच में दर्शकों के हस्तक्षेप से विवाद हुआ। समिति इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई तय करेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।