Movie prime

शिवपुरी का अनोखा इलाका: आधा शहर, आधा गांव, अधूरी सड़क बनी बड़ी परेशानी

 

Shivpuri News: नौहरी कला शिवपुरी का एक ऐसा क्षेत्र है, जो आधा शहरी क्षेत्र और आधा ग्रामीण पंचायत क्षेत्र में आता है। यह हिस्सा वार्ड क्रमांक 1 में शामिल है, लेकिन इसका पिछला हिस्सा अब भी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। इसी कारण यहां के लोगों को कभी नगर पालिका, कभी जनपद और कभी तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन फिर भी उनका कोई काम आसानी से नहीं हो पाता।

यहां की सबसे बड़ी परेशानी अधूरी सड़क है। नगर पालिका ने करीब 1 किलोमीटर लंबी सीसी सड़क बनवाई है, लेकिन पंचायत क्षेत्र में आने वाला एक किलोमीटर हिस्सा अब तक नहीं बना है। पार्षद अमरदीप शर्मा का कहना है कि अगर यह बचा हुआ हिस्सा नगर पालिका क्षेत्र में आ जाए, तो यह सड़क सीधे फोर लाइन से जुड़ सकती है और लोगों को बहुत फायदा होगा।

नौहरी में करीब 2000 से ज्यादा लोग रहते हैं, जो वार्ड क्रमांक 1 का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें शहर की सुविधाएं पूरी नहीं मिलतीं। यहां का पंचायत भवन भी एक समय में प्रदेश का पहला पंचायत भवन था, लेकिन आज यह न तो नगर पालिका और न ही पंचायत की जिम्मेदारी में आता है। लोगों की मांग है कि इस भवन को ठीक कर हेरिटेज दर्जा दिया जाए और नौहरी क्षेत्र को पूरी तरह नगर पालिका मेंशामिल किया जाए ताकि सड़क जैसी समस्याएं हल हो सकें और सरकारी काम आसानी से हो सकें।