Movie prime

मंडी में यूनियन-व्यापारी टकराव, खरीदी ठप, समाधान के लिए बैठक

 

Shyokpur News: श्योपुर की कृषि उपज मंडी में ट्रांसपोर्ट यूनियन और व्यापारियों के बीच बुधवार को तनाव चरम पर पहुंच गया। यूनियन के लोगों ने बाहर से आए एक ट्रक को रोक दिया और ड्राइवर को धमकाया। इसके विरोध में व्यापारी मंडी में अनिश्चितकाल के लिए खरीदी बंद कर दिए। उनका कहना है कि जब तक यूनियन बाहर की गाड़ियों पर रोक और मनमानी बंद नहीं करेगी, वे काम नहीं करेंगे।

दरअसल, नई ट्रांसपोर्ट यूनियन ने फरमान जारी किया था कि मंडी से अनाज का लदान केवल यूनियन द्वारा तय रेट और उनकी सहमति से ही होगा। व्यापारियों का कहना है कि यह खुले बाजार की प्रथा के खिलाफ है और इससे उनका नुकसान होगा। उन्होंने मंडी प्रशासन को ज्ञापन देकर स्पष्ट किया कि वे गाड़ियाँ खुले बाजार के रेट पर ही बुक करेंगे और यूनियन की मनमानी स्वीकार नहीं करेंगे।

मंडी प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक बुलाई है। एसडीएम और मंडी सचिव एसडी गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों से चर्चा के बाद समाधान निकाला जाएगा और किसानों की उपज सुरक्षित रूप से मंडी में बेची जा सकेगी।

व्यापारियों ने किसानों को भी सूचित किया कि तब तक मंडी में उपज न लाएँ। उम्मीद है कि बैठक के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी और खरीदी फिर से शुरू हो सकेगी।