Movie prime

बाढ़ प्रभावित गांवों का केंद्रीय मंत्री करेंगे निरीक्षण, चार दिन तक प्रवास

 

Guna News: केंद्रीय संचार एवं क्षेत्र विकास मंत्री 21 अगस्त से 24 अगस्त तक अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। प्रवास के दौरान वे मुख्य रूप से गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण करेंगे, जहां हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है। पहले दिन दोपहर में ग्वालियर पहुँचकर सीधे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

22 और 23 अगस्त को शिवपुरी जिले के कई गांवों जैसे लिलवाड़ा, संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेड़ा का दौरा किया जाएगा। इसके साथ ही चंदेरी के अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी और अमरोड़ खेड़ी के ग्रामीणों से बातचीत की जाएगी। बाद में अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील के बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर खुरपुर सहित अन्य प्रभावित गांवों का निरीक्षण होगा।

अंतिम दिन 24 अगस्त को गुना जिले के बमोरी तहसील में कलोरा तुमाडा, बांधा और फतेहगढ़ के गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान मंत्री ग्रामीणों और किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और राहत तथा पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे।