Movie prime

मध्यप्रदेश में सड़कों व फ्लाईओवर की सौगात देंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नितिन गडकरी वीरवार को इनका लोकार्पण और ​शिलान्यास बदनावर के खेड़ा में करेंगे। 
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस समारोह की सफलता के लिए सभी प्रकार की तैयारियां हो चुकी हैं
 

भोपाल। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश में कई सड़कों और फ्लाईओवर की सौगात देंगे। इससे मध्यप्रदेश के लोगों को काफी राहत मिलेगी और वाहनों का अवागमन सुगमता से हो सकेगा। नितिन गडकरी वीरवार को इनका लोकार्पण और ​शिलान्यास बदनावर के खेड़ा में करेंगे।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस समारोह की सफलता के लिए सभी प्रकार की तैयारियां हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री उज्जैन-बदनावर खंड पर नवनिर्मित फोरलेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। वहीं उज्जैन-गरोठ के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक चार लैन व छह लेन ग्रीन फील्ड हाइवे, उज्जैन-गरोठ के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक चार लेन व छह लेन ग्रीनफील्ड हाइवे, जीरापुर-सुसनेर-मध्यप्रदेश एवं राजस्थान बॉर्डर खंड पर दो लेन सड़क और बीकानेर घाट पर पेव्ड शोल्डर के साथ तीन लेन सड़क का लोकार्पण भी करेंगे। इससे मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछ जाएगा। ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। जहां पर जाम की ​स्थिति बनी है, उन मार्गों पर वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। 


उज्जैन-बदनावर फोरलेन हाइवे भी तैयार


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन-बदनावर फोन लेन हाइवे पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसकी लंबाई 69.100 किलोमीटर है। इस परियोजना के निर्माण का जिम्मा 2022 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रा​धिकरण द्वारा जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपी गई थी। यह हाइवे एक शानदार और आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। इसमें आरओबी, 4 बड़े पुल, 7 छोटे पुल, एक इंटरचेंज, दो फ्लाईओवर, 31 अंडरपास, 140 कलवर्ट, 42 बस शेल्टर व चार वे-साइड सुविधाएं शामिल हैं। आसपास के लोगों के लिए इस हाइवे पर 23 किलोमीटर सर्विस रोड भी बनाई गई है। इस हाइवे पर 28 किलोमीटर के तीन बायपास और पांच स्थानों पर 18 किलोमीटर के रिअलाइन्मेंट का निर्माण भी किया गया है। इस हाइवे के शुरू होने के बाद उज्जैन और बदनावर के बीच की दूरी दो घंटे 50 मिनट की बजाय केवल एक घंटे की रह जाएगी