केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, दो साल में मध्यप्रदेश में नेशनल हाइवे अमेरिका से भी अच्छे होंगे
मध्यप्रदेश में कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दो साल में मध्यप्रदेश के नेशनल हाइवे अमेरिका से भी अच्छे होंगे। कुछ परियोजनाएं पूरी हाे चुकी हैं तो कुछ पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, राजगढ़ तथा अशोक नगर जैसे जिलों को काफी लाभ होगा। यह सभी बड़े शहर अन्य बड़े शहरों से अब सीधे जुड़ गए हैं। यहां सड़कें बेहतर होने से विकास की रफ्तार बढ़ेगी और लोगों को भी आवागमन में काफी मदद मिलेगी।
5800 करोड़ की दी सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धार जिले को काफी बड़ी सौगात दी। उन्होंने बदनावर में लगभग 5800 करोड़ रुपये की लागत से बने 10 नेशनल हाइवे का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी दौरान उन्होंने यह दावा किया कि दो साल में मध्यप्रदेश के नेशनल हाइवे अमेरिका से भी बेहतर होंगे। यहां लोगों को बढि़या कनेक्टिविटी मिलेगी। यहां नितिन गडकरी ने कहा कि उज्जैन और आसपास के जिलों के लिए यह दिन ऐतिहासिक है। आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है, उनसे सीधे तौर पर उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, राजगढ़, अशोक नगर के साथ-साथ अन्य जिलों को भी बहुत बड़ा लाभ होगा। बेहतर सड़क व्यवस्था होने से यहां विकास के नए रास्ते खुलेंगे और बाजार भी बढ़ेगा। इन परियोजनाओं से दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के साथ हाई स्पीड के साथ उज्जैन की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। जो लोग श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा करना चाहते हैं, उन श्रद्धालुओं के लिए यह बहुत बड़ी परियोजना है। दिल्ली और मुंबई के बीच मालवा क्षेत्र से आसानी से संपर्क हो गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा नए हाइवे के निर्माण से माल ढुलाई के कार्य में तेजी आएगी और इसमें समय कम लगेगा, जिससे लागत कम हो जाएगी।
एक साल में तीन लाख करोड़ के काम होंगे पूरे
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम एक साल में तीन लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को पूरा कर लेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश की सड़कें उच्च स्तर की होंगी। आगामी दो साल में मध्यप्रदेश में अनेक नेशनल हाइवे होंगे और उनकी कनेक्टिविटी देश के हर जिस्से से होगी।
केंद्रीय मंत्री ने सुनाया किस्सा
मध्यप्रदेश की सड़कों पर कटाक्ष करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि जब वह भाजपा के अध्यक्ष थे, उस समय वह दौरा कर रहे थे। इसी समय एक युवक अपनी पत्नी को अपनी स्कूटर के पीछे लेकर जा रहा था। वह बार-बार अपनी पत्नी को देख रहा था। उस समय उनके पार्टी के प्रमुख नेता भी उनके साथ थे। पार्टी नेता ने कहा कि वह स्कूटर सवार युवक आपको देख रहा है। उस समय मैंने कहा था कि वह मुझे नहीं बल्कि अपनी पत्नी को देख रहा है क्योंकि सड़कों में इतने गड्ढे हैं, उसे चिंता है कि कहीं उसकी पत्नी पीछे गिर न जाए।
328 किलोमीटर सड़कों का मिलेगा लाभ
नितिन गडकरी ने 5800 करोड़ रुपये की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, उनमें 328 किलोमीटर लंबाई की दस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत राज्य सरकार के अनेक मंत्री व नेता शामिल रहे। इनमें मुख्य रुप से कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, नागर सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, अनिता नागर, सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।