Movie prime

Uniform Mobility Card : एमपी के लोग अब एक ही कार्ड पर कर सकेंगे मेट्रो, बस, कैब  की यात्रा 

 

मध्यप्रदेश के लोगों का सफर आसान व सुहाना होने वाला है। मध्यप्रदेश सरकार यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड' योजना लेकर आई है। यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड से लोगों को हर जगह पर नकदी व डेबिट कार्ड का प्रयोग करने की जरूरत नहीं होगी। अब यहां पर यात्रा करने वाले लोगों मेट्रो, बस, कैब, ई-रिक्शा में  यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड का प्रयोग कर सकेंगे।  अलग-अलग ट्रांसपोर्ट साधनों में सफर कर सकेंगे। इस यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड को लेकर मुंबई स्थित नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से समझौते की तैयारी की जा रही है। यह कार्ड जारी होने के बाद तकनीकी और भुगतान से जुड़ी प्रक्रिया सुचारू रूप से लागू की जा सके।

नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे का कहना है कि इंदौर में सार्वजनिक परिवहन साधनों की भुगतान प्रणाली के लिए एक कार्ड शुरू की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह कार्ड मेट्रो रेल और बस सेवाओं के लिए होगा। बाद में इसे ऐप-आधारित कैब और ई-रिक्शा सेवाओं से जोड़ा जा सकता है। ताकि लोग आसानी से सफर कर सकें। आपको बता दे कि इंदौर शहर में मेट्रो का संचालन भी हो गया है। लोगों को अलग-अलग जगह पर सफर करने के लिए नकदी या डेबिट कार्ड प्रयोग करते है, इसके कारण समय व सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं है, लेकिन सरकार द्वारा अब यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड जारी किया जाएगा। जोकि भुगतान करने के लिए आसान भी होगा और सुरक्षा के लिहाज से बेहतर भी होगा। 

MP में निवेशकों का जमावड़ा

वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में 11 जुलाई 2025  'मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव' का आयोजन किया गया है। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में आयोजित मप्र ग्रोथ कांक्लेव में प्रदेश और देश के 1500 से अधिक निवेशक, उद्योगपति एकत्रित हुए हैं। ‘नेक्स्ट होराइजन: बिल्डिंग सिटीज आफ टुमारो’ थीम पर आयोजित इस कांक्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों से संवाद करेंगे