आलीपुरा में अधूरी बिल्डिंग बारिश से खराब होने लगी
Aug 8, 2025, 18:59 IST
Chhatarpur News: आलीपुरा ग्राम पंचायत ने तालाब के पास उप स्वास्थ्य केंद्र के पास पंचायत भवन बनवाने के लिए मनरेगा योजना के तहत मई 2016-17 में निर्माण शुरू किया था। चारों ओर दीवारें बन गईं, लेकिन छत नहीं बनी। न तो गेट लगा, न प्लास्टर हुआ और न ही बाकी काम पूरे किए गए।
अब यह अधूरी बिल्डिंग जर्जर हो रही है। अंदर-बाहर खरपतवार और पेड़ उग आए हैं। दीवारों में दरारें दिखने लगी हैं। इस हालत में यह भवन जल्द ही टूट सकता है। पंचायत की यह अधूरी बिल्डिंग अब गांव के लिए समस्या बन गई है।