Movie prime

MP में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 15 अगस्त से चलाई जाएगी पहली स्पेशल ट्रेन, 250 यात्रियों को तीर्थ दर्शन कराने का लक्ष्य, देखें शेड्यूल 

 

Special Train Update: मध्य प्रदेश राज्य में तीर्थ दर्शन करने वाले यात्रियों को मोहन यादव सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरकार 15 अगस्त से 21 अगस्त तक पहली स्पेशल ट्रेन यात्रा शुरू करने जा रही है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अगस्त में पहली यात्रा मथुरा-वृंदावन की होगी। इसके लिए विशेष ट्रेन 15 से 21 अगस्त तक चलेगी। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 अगस्त है। इसमें रतलाम जिले से 279 तीर्थ यात्रियों को भेजने का लक्ष्य है। दूसरी यात्रा तिरुपति बालाजी की होगी। जो 22 से 28 अगस्त तक होना है। इसके लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है। 

रतलाम जिले के 200 तीर्थ यात्री होंगे शामिल

यात्रा में रतलाम जिले से 200 तीर्थ यात्रियों को शामिल किया जाएगा। तीर्थ दर्शन योजना प्रभारी महेंद्रकुमार दुबे ने बताया इच्छुक लोग फॉर्म निर्धारित प्रारूप में दो प्रति में जमा कराना होगा। आवेदन के साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र और चिकित्सा प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य है। तीर्थ यात्रियों का चयन लॉटरी सिस्टम से होगा।