मप्र में रिलीज नहीं होगी Udaiypur Files फिल्म, हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जाने क्या है कारण
Udaiypur Files: टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर बनी फिल्म उदयपुर फाइट्स को लेकर कंट्रोवर्सी पूरे देश में देखने को मिल रही है। अब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के इंदौर बेंच ने भी इस फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज होने पर रोक लगा दिया है। हाई कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेशों को आधार बनाकर इस फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगाई है।
आपको बता दे की उदयपुर फाइल्स फिल्म में मुस्लिम धर्म और पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है जिसके वजह से पूरे देश में बहस चढ़ गई है। सिर्फ मध्य प्रदेश में ही विवाद देखने को नहीं मिल रही है बल्कि इसके पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने भी फिल्म के प्रदर्शन और टेलीकास्ट पर रोक लगाया है।
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी केंद्र सरकार के तहत गठित पैनल की रिपोर्ट आने तक फिल्म को रिलीज होने पर रोक लगा दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग में एक रिव्यू पैनल का फार्मेशन किया है।
आपको बता दे की महू के विकास मुकेश करोसिया और इंदौर के आबिद हुसैन बरकती ने वकील अब्दुल मजीद दरबारी के जरिया हाई कोर्ट में एक पार्टीशन फाइल की थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी क्योंकि उनका आरोप है कि इस फिल्म के माध्यम से हिंदू मुस्लिम हिंसा भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।
फिल्म को लेकर तभी विवाद शुरू हुआ जब स्पेलिंग कोई 11 जुलाई को रिलीज करने का ऐलान किया गया। लेकिन 10 जुलाई को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने इसका रोक लगा दी और अब मध्य प्रदेश में भी इसको रोक लगाने का फैसला किया गया है जिसके बाद फिल्म के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। उदयपुर फाइल्स फिल्म राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया कुमार की हत्या पर बनी है।