Movie prime

खंभा टूटने से दो कर्मचारी 12 फीट की ऊंचाई से गिरे

 

Chhatarpur News: मातगुवां थाना क्षेत्र के बरा गांव के पास 33 केवी बिजली लाइन का तार टूट गया था। इसे सुधारने के लिए दो बिजलीकर्मी मरम्मत कार्य पर गए थे। दोनों संविदा कर्मचारी बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे। अचानक खंभा बीच में से टूट गया और वे लगभग 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। इस हादसे में दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में प्रेमचंद कुशवाहा (30), निवासी गुरैया, को दाहिने हाथ और नाक पर चोट आई है। वहीं, सतीश शुक्ला (39), निवासी पनौठा, के बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत बिजली कंपनी की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉ. आशीष शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भर्ती कर लिया।

संविदा कर्मी कैलाश राजपूत ने बताया कि वे ईशानगर क्षेत्र में काम करते हैं। रात में तार टूटने की सूचना मिलने पर वे मरम्मत के लिए पहुंचे थे। तार को रस्सी से खींचते वक्त अचानक खंभा टूट गया। हादसे की खबर मिलते ही एई बृजेश चतुर्वेदी सहित कंपनी के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।एई चतुर्वेदी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर सही सावधानी बरती गई होती तो हादसा टाला जा सकता था।