Movie prime

छेड़छाड़ पर दो बहनों ने की युवक की पिटाई, बनाया मुर्गा

 

Chhatarpur News: छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को लड़कियों से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। दो सगी बहनों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई की और उसे बीच सड़क पर मुर्गा भी बना दिया।

घटना पीएनबी बैंक के पास की है। जहां मोहम्मद रफी नाम का युवक दो बहनों को पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था। दोनों ने बताया कि उन्होंने पहले इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

बीते दिन जब उसने फिर से छेड़छाड़ की कोशिश की तो बहनों ने तुरंत जवाब देते हुए पहले युवक को पकड़कर मुर्गा बनाया और फिर चप्पलों से पिटाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने भी इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। यह घटना महिला सुरक्षा और आत्मरक्षा को लेकर समाज में चर्चा का विषय बन गई है।