Movie prime

मप्र के इस शहर में बनेगी दो नई वर्ल्डक्लास की मल्टीलेवल पार्किंग, आधुनिक सुविधाओं से होगी  लैस, DPR तैयार

 

 MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में पार्किंग की समस्या से लोग जूझ रहे हैं लेकिन अब लोगों की समस्या जल्दी खत्म होने वाली है। नगर निगम के द्वारा शहर के दो सबसे व्यस्त क्षेत्र 10 नंबर मार्केट और आईएसबीटी के करीब लगभग 50 करोड़ के लागत से वर्ल्ड क्लास मल्टी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इन दोनों पार्किंग के बन जाने से प्रमुख बाजार और बस स्टैंड क्षेत्र में वाहन को खड़ा करने की समस्या से काफी निजात मिलेगा।

 इस नई मल्टीलेवल पार्किंग के बन जाने से शहर की ट्रैफिक समस्या कम हो जाएगी और लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। महापौर मल्टी राय ने कहा कि हम जल्द ही फंड और जमीन के मुद्दों को उलझा कर काम को शुरू करने वाले हैं ताकि लोगों की समस्याएं खत्म हो सके।

 

1500 से अधिक वाहन हो सकेंगे इस मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क 

 

निगम ने दोनों परियोजनाओं के लिए डीपीएल तैयार करके 3 महीने पहले ही नगरीय आवास मंत्रालय को भेज दिया है।इसके साथ ही साथ जमीन के आवंटन के लिए भी जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है और प्रत्येक पार्किंग का अनुमानित लागत 25 करोड रुपए तक आ सकता है।

 

प्रत्येक पार्किंग में पांच मंजिला इमारत को डिजाइन किया गया है और प्रत्येक में तीन फ्लोर पर लगभग 500 कारों को पार्क किया जा सकेगा। वही 500 बाइक भी आसानी से कड़ी की जा सकेगी। कुल मिलाकर 1000 गाड़ियां एक पार्किंग में आराम से कड़ी की जा सकेगी। कलेक्टर के द्वारा इसको लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगा गया है।

 

 आपको बता दे इस पार्किंग के निर्माण के साथ ही आसपास के क्षेत्र के सड़क को भी सुधर जाएगा। भोपाल के 10 नंबर मार्केट में वंदे मातरम चौराहे से 10 नंबर तिराहे तक का हिस्सा 60 फीट चौड़ा है जिसे 80 फीट तक चौड़ा बनाया जाएगा इसी तरह आईएसबीटीएस की सर्विस रोड का चौड़ीकरण होगा और इस एसीसी रोड में बदल दिया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी ना हो।