Movie prime

मप्र के इस शहर में बनेगा दो नया बस डिपो, 100 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का साल के अंत तक होगा संचलन

 

Madhya Pradesh e-bus news :  प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना के अंतर्गत राजधानी भोपाल में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। अब हाथ से खींचे जाने वाले ठेलो की संख्या में कमी आई है और इसकी जगह ई रिक्शा ने ले लिए है। राज्य में सड़कों पर चलने वाले ठेलो की जगह इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेगमेंट में दो पहिया और तीन पहिया गाड़ियों ने लिया है।


 सामने जानकारी के अनुसार साल 2030 तक मध्य प्रदेश में चलने वाले हर तीन वाहन में एक वाहन इलेक्ट्रिक होगा। राज्य में सितंबर के महीने तक 100 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसका कराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से ₹2 रखा जाएगा।

 भोपाल में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें 

 पीएम बस सेवा योजना के अंतर्गत राजधानी भोपाल में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। निजी फॉर्म के द्वारा बस खरीदा जाएगा और ड्राइवर कंडक्टर मेंटेनेंस की व्यवस्था भी निजी फॉर्म के द्वारा ही की जाएगी। 


 सफर होगा आसान


 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इलेक्ट्रिक बेसन के संचालन से सफर आसान होगा। जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा और गांव से शहरों तक की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।


बैरागढ़ और कस्तूरबा नगर में 14 करोड़ की लागत से दो नए बस डिपो का निर्माण किया जाएगा।


 किराया भी होगा कम


 इलेक्ट्रिक बसों का किराया बेहद कम होगा। आपको 1 किलोमीटर यात्रा के लिए मात्र ₹2 देने होंगे।  इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण को खतरा नहीं होगा साथ ही साथ यात्रियों का सफर बेहद आसान हो जाएगा। गांव से शहरों तक आने वाले छात्रों और व्यवसायों सहित तमाम लोगों को अब सफर करने में आसानी होगी। बसों का संचालन आसानी से होगा साथ ही साथ लंबी दूरी कम समय में पूरी हो जाएगी।