दो महीने पहले लाइन बिछाई, करंट न आने से लोग कर रहे बिजली चोरी
Shivpuri News: दतिया जिले की एक कॉलोनी में दो महीने पहले बिजली कंपनी ने ट्रांसफार्मर और लाइनें तो लगा दीं, लेकिन आज तक करंट नहीं छोड़ा गया। इससे परेशान होकर 200 से ज्यादा परिवार मजबूरी में अवैध तरीके से कटिया डालकर बिजली चला रहे हैं। यह कॉलोनी शहर के वार्ड क्रमांक 33, मम्मा जू के बाग में स्थित है। यहां लोगों ने बताया कि खंभे और ट्रांसफार्मर तो लग गए हैं, लेकिन अब तक सप्लाई चालू नहीं की गई। जिसके कारण लोग बिजली चोरी करने को मजबूर हैं।
हालत यह है कि जगह-जगह खुले तार पानी में पड़े हैं, जिससे दीवारों और रास्तों में करंट फैल रहा है। तीन साल पहले ऐसी ही लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। बिजली कंपनी का कहना है कि वहां कुछ विवाद है, जिसे जल्द सुलझाकर सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
उधर, प्रशासन लगातार बिजली बिल बकाया वालों पर सख्ती कर रहा है। पिछले दो महीने में कई बड़े बकायादारों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं और खाते सीज किए गए हैं। लेकिन जो लोग बिना कनेक्शन के बिजली जला रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।लोगों का कहना है कि यदि सप्लाई चालू कर दी जाए तो वे वैध कनेक्शन ले लेंगे और बिजली चोरी बंद हो जाएगी।