जिले में एक दिन में पौने दो इंच बारिश दर्ज
Burhanpur News: पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 44 मिमी (पौने 2 इंच) बारिश दर्ज की गई, जो इस मानसून सीजन की अब तक की सबसे ज्यादा एक दिन की वर्षा है। शुक्रवार को तेज हवा और बारिश के कारण डाभियाखेड़ा-सीवल के बीच हिवरा फाटे पर एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। सुबह वन विभाग और पुलिस की टीम ने पेड़ हटाकर आवागमन शुरू कराया। शहर के द्वारकापुरी क्षेत्र में भी पेड़ गिरा, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। जून में जिले में अब तक 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिससे खेतों में बोवनी का काम तेजी से शुरू हो गया है।बुरहानपुर में अब तक 95.2 मिमी, खकनार में 116 मिमी और नेपानगर में 98 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
भोलाना गांव के पास शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 15 भेड़ों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को बुरहानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर में जलावर्धन और नालों के लिए की गई खुदाई के बाद मरम्मत नहीं होने से अब जगह-जगह सड़कें धंसने लगी हैं। इससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। बुधवारा, शिकारपुरा और तिलक चौराहा क्षेत्र में कीचड़ और खराब रास्तों से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।