Movie prime

बकस्वाहा नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे समेत दो आरोपी हीरे की खुदाई करते पकड़े गए, जेल भेजे गए

 

Chhatarpur News: बकस्वाहा वन विभाग ने छापेमारी के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष किरण बूज गोपाल सोनी के बेटे शुभांशु सोनी और एक अन्य आरोपी को अवैध हीरे की खुदाई करते गिरफ्तार किया है। मौके से तीन विस्फोटक पदार्थ, एक छत्रा और दो बाइक भी जब्त की गईं। वन विभाग की टीम को देखकर छह साथी जंगल में भागने में सफल रहे।

शुभांशु सोनी सुनवाहा मिडिल स्कूल में अतिथि शिक्षक है। वह मौके पर खुद को पत्रकार बताते हुए वन अमले को धमका रहा था। वन विभाग ने दोनों आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

डिप्टी रेंजर दिनेश अहिरवार ने बताया कि आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वन विभाग अब फरार आरोपियों की तलाश कर रहा है।