कार सवार युवकों ने ट्रक चालक से की मारपीट और लूटपाट
Aug 4, 2025, 18:09 IST
Chhatarpur News: छतरपुर के आकाशवाणी तिराहा क्षेत्र में देर रात एक ट्रक चालक के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक कानपुर से पन्ना जिले के अमानगंज की ओर जा रहा था। तभी एक कार में सवार कुछ अज्ञात लोग उसका ट्रक रोककर उससे झगड़ पड़े।
हमलावरों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और चालक के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन और पैसे भी छीन लिए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घायल चालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। चालक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।