Movie prime

15 अगस्त तक राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर तिरंगे की रंगीन रोशनी

 

Tikamgarh News: निवाड़ी में 9 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी और सार्वजनिक भवनों, साथ ही राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर तिरंगे के रंग में रोशनी की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने दिए हैं।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के 79वें समारोह की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि कलेक्टर कार्यालय को छोड़कर सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी भवनों और शैक्षणिक संस्थानों में सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह 7:45 बजे कार्यालय पहुंचें। कलेक्टर खुद सुबह 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। झंडा लगाने की व्यवस्था पुलिस देखेगी और ध्वज का आकार तथा बंधवाने का कार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देखेंगे।

मुख्य समारोह स्थल पर मंच सजावट और फूलों की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक करेंगे। मुख्य अतिथि सुबह 8:55 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री का संदेश समारोह में लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए ई-गवर्नेस के जिला प्रबंधक लीजर लाइन की व्यवस्था करेंगे और एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

परेड में जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। परेड की रिहर्सल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में होगी। लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा परेड स्थल की व्यवस्था की जाएगी। फाइनल परेड की तैयारी 13 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम राष्ट्रीय एकता पर होगी। समारोह में स्वतंत्रता सेनानी, जनप्रतिनिधि, पूर्व मंत्री, विधायक, न्यायिक अधिकारी, पत्रकार और महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मेडिकल इमरजेंसी के लिए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, जरूरी दवाएं और एम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेंगे। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नगर पालिका अधिकारी देखेंगे।

नगर में सफाई, सड़क मरम्मत और आवारा पशुओं की रोकथाम की जिम्मेदारी नगर परिषद के मुख्य अधिकारी की होगी।