छतरपुर में आदिवासी युवकों से बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने वाले एएसआई समेत 3 सस्पेंड
Chhatarpur News: छतरपुर जिले के नौगांव थाना पुलिस पर तीन आदिवासी युवकों को बेरहमी से पीटने और गुप्तांग में मिर्ची पाउडर डालने का आरोप लगा है। इस घटना के विरोध में शनिवार रात भीम आर्मी के साथ पीड़ितों ने एसपी कार्यालय के बाहर देर रात तक धरना दिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को एसपी अगम जैन ने एएसआई शिवदयाल, प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा और आरक्षक राम जाट को निलंबित कर दिया।
बताया गया कि धर्मपुरा गांव के चार आदिवासी युवक प्रताप, श्रीराम, रितु और बालंदी—झाड़ू बनाने का काम करते हैं। 15 जुलाई की शाम पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने ले गई और पूछताछ के बाद छोड़ा। लेकिन अगले दिन फिर से बुलाकर घंटों हिरासत में रखा गया। 17 जुलाई को तीसरी बार पकड़कर थाने में पीटा गया और गुप्तांग में मिर्ची पाउडर डाला गया। रात में पुलिसकर्मी उनके घर भी पहुंचे और महिलाओं के साथ बदसलूकी की।
शनिवार को पीड़ित भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष आकाश रावण के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और देर रात तक प्रदर्शन किया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच एसडीओपी नौगांव को सौंपी गई है।