Movie prime

New Expressway MP: भोपाल से जबलपुर का सफर होगा आसान, केंद्र सरकार करेगी 225 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल से जबलपुर का सफर आसान करने के लिए हजारों करोड रुपए की लागत से नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (New Green field Expressway MP) बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस हाइवे के निर्माण से भोपाल और जबलपुर के साथ प्रदेश के कई बड़े शहरों के लोगों की किस्मत बदल जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 15,000 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी।
 

Bhopal Jabalpur Green field Expressway: मध्य प्रदेश राज्य में केंद्र सरकार आने वाले समय में भोपाल और जबलपुर के बीच नई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर प्रदेश के वाहन चालकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। भोपाल और जबलपुर के बीच बनने वाली 225 किलोमीटर लंबे नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (New Expressway MP) को केंद्रीय सड़क कैंप परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंजूरी देने के बाद इसके निर्माण हेतु अब प्रक्रिया तेज हो गई है। पाठकों को बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  हाल ही में अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान 4250 करोड़ रुपए की लागत वाली 174 किलोमीटर विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया था। इस दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर और भोपाल के बीच एक नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु 225 किलोमीटर लंबी हाईवे को मंजूरी दी थी।

15000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (New Green field Expressway MP)

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल से जबलपुर का सफर आसान करने के लिए हजारों करोड रुपए की लागत से नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (New Green field Expressway MP) बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस हाइवे के निर्माण से भोपाल और जबलपुर के साथ प्रदेश के कई बड़े शहरों के लोगों की किस्मत बदल जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 15,000 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। जानकारी के अनुसार 255 किलोमीटर लंबे भोपाल-जबलपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (Bhopal Jabalpur Greenfield Expressway) के बनने से जबलपुर और भोपाल के बीच की यात्रा के दौरान लोगों को काफी कम समय लगेगा।

यह नया एक्सप्रेस-वे भोपाल और जबलपुर के बीच सुगम यातायात के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों और कनेक्टिविटी को भी बेहतर करेगा। मध्य प्रदेश राज्य में केंद्र सरकार इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अलावा कई नए एक्सप्रेस-वे, सड़कों का चौड़ीकरण, नए फ्लाईओवर और रोप-वे बनाने की दिशा में भी काफी तेज गति से कार्य कर रही है। भोपाल और जबलपुर के बीच नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ वाहन चालकों का ईंधन और समय दोनों बचेंगे। (MP News)