Movie prime

ट्रांसफॉर्मर खराब, गांव एक महीने से अंधेरे में डूबा

 

Chhatarpur News: देवकुलिया गांव के लोग पिछले एक महीने से अंधेरे में जीवन बिता रहे हैं। गांव का ट्रांसफॉर्मर करीब एक माह पहले खराब हो गया था, लेकिन अब तक उसे ठीक नहीं किया गया है। बिजली सप्लाई बंद होने से गांव के कई जरूरी काम ठप हो गए हैं।

गांव के जगदीश पटेल ने बताया कि वह अपनी चक्की से पूरे गांव के लिए गेहूं पीसते थे, लेकिन बिजली न होने के कारण चक्की बंद पड़ी है। अब ग्रामीणों को आटा पिसवाने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है। इससे उन्हें समय और पैसे दोनों की परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के इस मौसम में बिजली न होने से रात में पूरा गांव अंधेरे में रहता है। इससे जहरीले कीड़े-मकोड़ों का खतरा बढ़ गया है। वहीं मच्छरों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे मलेरिया जैसी बीमारियों का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर जल्द सुधारने की मांग की है।