Movie prime

फिल्टर प्लांट का ट्रांसफॉर्मर फाल्टिग, 8 दिन में जल सप्लाई एक बार ही हुई

 

Tikamgarh News: बरीघाट फिल्टर प्लांट पर 24 घंटे मशीनें चलाने के लिए ट्रांसफॉर्मर लगा है, लेकिन पिछले एक सप्ताह में तीन बार ट्रांसफॉर्मर फाल्ट होने से बिजली की समस्या हो रही है। तीसरा ट्रांसफॉर्मर कुछ दिन पहले ही चालू हुआ था, लेकिन गुरुवार-शुक्रवार की रात फाल्ट होने से फिर खराब हो गया। इससे फिल्टर प्लांट की मशीनें बंद हो गईं और शहर की टंकियों में पानी नहीं पहुंचा।

शुक्रवार-शनिवार दो दिन से फिल्टर प्लांट बंद होने के कारण कई वार्डों में पेयजल सप्लाई बाधित है। खराब ट्रांसफॉर्मर को ठीक करके लगाया गया, लेकिन शनिवार दोपहर तक मशीनें चालू नहीं हो सकीं, जिससे टंकियां भर नहीं पाईं। पिछले सप्ताह भी ऐसी ही स्थिति बनी थी, जिससे लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी।

नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने में लगे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर में अंदरुनी खराबी है, जिससे बार-बार फाल्ट हो रहा है। इस वजह से ट्रांसफॉर्मर पर लोड भी बढ़ रहा है, जिसे समझना मुश्किल हो रहा है।शहर के 27 वार्डों में पानी सप्लाई अनियमित हो गई है। कुछ जगहों पर 8 दिन में एक दिन ही पानी मिलता है। बारिश की समस्याओं के बीच अब पानी की भी किल्लत हो रही है। लोग घरों में पीने के पानी के लिए कंटेनर रखकर पानी बचा रहे हैं।