Movie prime

रक्षाबंधन पर ट्रेनों में भीड़, कम ट्रेनों के कारण यात्रियों को परेशानी

 

Bina News: खुरई में रक्षाबंधन पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। शनिवार होने की वजह से वीकली सुपर फास्ट ट्रेन नहीं चली, जिससे पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई। दोपहर 1.30 बजे के बाद सागर की ओर कोई ट्रेन नहीं थी, जबकि 12 बजे के बाद बीना की ओर भी ट्रेन नहीं चली।

यात्रियों ने बताया कि त्योहारों पर विशेष ट्रेनें चलानी चाहिए। मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाए जा सकते थे, लेकिन अन्य दिनों की तुलना में कम ट्रेनें चलीं। मेमू ट्रेन के किराए में भी असमानता है।

सुबह वाली मेमू में सागर तक किराया 35 रुपए है, जबकि सुबह 10:50 बजे वाली मेमू में 15 रुपए किराया है। दोनों की सुविधाएं और स्टॉपेज लगभग समान हैं, लेकिन यह अंतर अभी तक खत्म नहीं हुआ।

ट्रेन में सीटों से चार-पांच गुना ज्यादा लोग सवार होते हैं। लोग गेट पर लटक कर चल रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।