Movie prime

रेलवे केबल टूटने से ट्रेनों की आवाजाही बाधित, यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार

 

Burhanpur News: रेलवे की बिजली केबल टूटने से मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर शनिवार देर रात बड़ा व्यवधान हुआ। देवलाली और नासिक रोड स्टेशन के बीच यह तकनीकी खराबी आने के बाद रेल संचालन घंटों ठप रहा, जिससे बुरहानपुर स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कुल 9 ट्रेनें 8 से 12 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंचीं। वहीं, 5 ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा और 4 ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया गया। रात 1:30 बजे के आसपास यह घटना हुई, जिसके बाद दिनभर रेल यातायात प्रभावित रहा। दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो सका। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और सामान्य कोचों में काफी दबाव देखा गया।

देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में कलकत्ता मेल 8.50 घंटे, बनारस एक्सप्रेस 8.42 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 9.20 घंटे, गोरखपुर एक्सप्रेस 3.40 घंटे और देवलाली-दानापुर एक्सप्रेस 4.10 घंटे लेट रहीं। वहीं रूट बदले जाने की वजह से महानगरी एक्सप्रेस 12.40 घंटे, कुशीनगर एक्सप्रेस 11 घंटे, तुलसी एक्सप्रेस 3.10 घंटे और भागलपुर एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से बुरहानपुर पहुंचीं। रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि केबल मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही संचालन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।