यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान में 55 चालकों से वसूला 38 हजार का समन
Guna News: गुना जिले में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक जिलेभर में एक विशेष मैराथन वाहन चेकिंग अभियान संपन्न हुआ। इस दौरान गुना और आसपास के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान में कुल 55 चालकों से 38 हजार 300 रुपए समन शुल्क वसूला गया।
अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। टीमों ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहन, फर्जी नंबर प्लेट, पुराने टीपी नंबर वाले ऑटो और ई-रिक्शा, नशे में वाहन चलाने वाले और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों की कड़ी जांच की। इस दौरान 12 ऑटो और ई-रिक्शा पर विशेष कार्रवाई की गई और 6 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि आम जनता और वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। उन्होंने सभी से अपील की कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें और सड़क सुरक्षा में पुलिस का सहयोग दें।
बसों की भी जांच की गई। ओवरनाइट बसों के चालकों का अल्कोहल टेस्ट किया गया, लेकिन कोई चालक नशे की स्थिति में नहीं पाया गया। यात्रियों की संख्या की जांच भी की गई, जिसमें सभी बसें निर्धारित क्षमता के अनुसार पाई गईं। बस संचालकों को चेतावनी दी गई कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करें और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।