दो साल पहले चोरी हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली, आरोपी अब गांव से गिरफ्तार
Chhatarpur News: गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना पिड़पा गांव की है, जहां फरियादी धर्मेंद्र यादव ने अपने खेत के बाड़े में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी की थी। दो साल पहले वह चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तो बरामद कर ली थी, लेकिन चोरी करने वाला आरोपी तब से फरार चल रहा था।
आरोपी की पहचान रामजी उर्फ राम सिंह ठाकुर, निवासी खेरवा महाराजपुर के रूप में हुई है। वह घटना के बाद से मुंबई, महाराष्ट्र में रह रहा था। पुलिस ने इस दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आरोपी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
आखिरकार अब पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने गांव लौटा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे खेरवा गांव से गिरफ्तार कर लिया।
अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने चोरी में किसकी मदद ली और ट्रैक्टर कहां छिपाया था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।