Movie prime

झांझर तालाब पर टूटी रेलिंग और सुविधाओं की कमी से पर्यटक हुए निराश

 

Burhanpur News: झांझर तालाब का लोहे का पुल पिछले करीब एक साल से टूटी रेलिंग के कारण खतरनाक स्थिति में है। कई जगह से रेलिंग गायब होने के कारण पुल पार करने वालों को दुर्घटना का डर बना रहता है। बावजूद इसके किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बारिश के मौसम में तालाब और आसपास की हरियाली देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन यहां कोई मूलभूत सुविधा न होने से लोग मायूस हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने रेलिंग के लोहे के पाइप चोरी कर लिए हैं। इस कारण पर्यटक और ग्रामीण दोनों ही पुल पार करते समय नीचे गिरने के डर से असुरक्षित महसूस करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल की रेलिंग दुरुस्त करवाई जाए।

तालाब के आसपास पहले विकसित संस्कार वन अब उजाड़ पड़ा है। यहां बोटिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं, लेकिन अब बोट और पैराग्लाइडिंग की सुविधा गायब हो गई है। तालाब के पास बनी केंटीन जर्जर हो चुकी है। वन विभाग की निगरानी चौकी भी बदहाल स्थिति में है।

हाईवे से तालाब तक का पहुंचमार्ग भी टूटा-फूटा और असुरक्षित है, जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा रहता है। सड़क की स्थिति खराब होने के कारण कई वाहन नुकसान उठाते हैं। असामाजिक तत्व भी लगातार यहां नुकसान पहुंचा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन केंटीन की सुविधा ठीक कर दे और सड़क को दुरुस्त करे तो यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

पर्यटकों और ग्रामीणों की आशा है कि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग जल्द ही इस ओर ध्यान देगा और झांझर तालाब को फिर से सुरक्षित और आकर्षक स्थल बनाया जाएगा।