Movie prime

टीकमगढ़-छतरपुर रोड जर्जर, गड्डों में रोपे पौधे कर चेतावनी, सुधार न हुआ तो आंदोलन की धमकी
 

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर के व्यस्ततम मार्ग, अंबेडकर चौराहे से नए बस स्टैंड तक की करीब 1.1 किमी लंबी सड़क लंबे समय से खराब हालत में है। वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए यह मार्ग कठिनाइयों भरा हो गया है। पिछले तीन सालों में सड़क की स्थिति लगातार बिगड़ती रही है, लेकिन मरम्मत का कोई ठोस काम नहीं हुआ।

सोमवार को टीकमगढ़ के पूर्व विधायक राकेश गिरी अपने समर्थकों के साथ इस मार्ग पर पहुंचे और गड्डों में 30 से अधिक फलदार और छायादार पौधे रोपित किए। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पौधों को नियमित पानी दिलवाने की जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी, ताकि अधिकारियों को अपनी प्रशासनिक कमजोरी का एहसास हो।

पूर्व विधायक ने बताया कि नवरात्रि के दौरान महिलाओं और ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों का यही मार्ग उपयोग में आता है। गड्डों के कारण कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि इस मार्ग को प्राथमिकता में रखकर जल्द सुधार कार्य शुरू किया जाए।

इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, महेश साहू, पुष्पेंद्र जैन, केशवगढ़, ध्रुव यादव और कौशलेंद्र सिंह बुंदेला सहित कई लोग भी मौजूद रहे। सड़क की जर्जर हालत और सुरक्षा जोखिम के चलते स्थानीय लोग अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।