टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र 3 महीने के लिए बंद, अंतिम दिन बाघ पी-621 का दर्शन
Jul 1, 2025, 13:20 IST
Chhatarpur News: पन्ना टाइगर रिजर्व का कोर एरिया 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। मानसून सीजन के कारण यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को शाम की सफारी के दौरान पर्यटकों को नर बाघ पी-621 का दर्शन हुआ। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अंतिम दिन मड़ला गांव के स्थानीय लोगों को निशुल्क प्रवेश दिया, जिससे कुछ ग्रामीणों ने भी सफारी का आनंद लिया।
बफर एरिया, जिसमें अकोला गेट, पांडव फाल, रनेहफाल और झित्रा गेट शामिल हैं, पर्यटकों के लिए यथावत खुला रहेगा। बफर एरिया में सुबह 5:30 बजे से 11 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे तक सफारी जारी रहेगी। एक सफारी वाहन की इंट्री फीस 1370 रुपए निर्धारित की गई है। झित्रा गेट पर नाइट सफारी भी उपलब्ध रहेगी, जहां अधिकतम 10 सफारी वाहनों की अनुमति होगी।