Chhatarpur News: हाइवे के किनारे एक्सपायरी दवाइयां को फेंक रहे
Chhatarpur News: ललौनी पुलिया के पास सागर रोड स्थित नेशनल हाइवे किनारे कचरे के ढेर में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां पाई गई। किसी मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा रात के समय इन दवाओं को खुले में फेंक दिया गया है। सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि, एक्सपायरी दवाइयों को खुले में न फेंका जाए। इसके बावजूद दवा कारोबारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन दवाओं को बायोमेडिकल तरीके से नष्ट किया जाना चाहिए। वहीं कचरे के ढेर में पड़ा मेडिकल वेस्ट आवारा जानवर खाते हैं।
सागर रोड पर 50 से ज्यादा मेडिकल स्टोर संचालित हैं। इनमें से अधिकतर संचालक और कर्मचारी स्टोर से निकलने वाले कचरे और एक्सपायरी दवाइयों को खुले में फेंक रहे हैं। ईशानगर रोड और पिपौरा खुर्द के नाले में भी मेडिकल वेस्ट और एक्सपायरी दवाइयां मिलना आम बात हो गई है। मेडिकल स्टोर संचालक पर्यावरण विभाग के नियमों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं।
सरकार द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट और एक्सपायरी दवाइयों को नष्ट करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद दवा माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि इंसानों और जानवरों की सेहत पर भी खतरा है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
इस प्रकार से एक्सपायरी दवाएं एवं मेडिकल वेस्ट खुलेआम हाइवे के किनारे सार्वजनिक स्थलों पर फेंकना गलत है। हम टीम भेजकर हम जांच करते है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ. आरपी गुप्ता, सीएमएचओ, छतरपुर