Movie prime

पंचायत विकास में उत्कृष्ट कार्य पर तीन महिला सरपंचों को दिल्ली में सम्मान

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले की तीन महिला सरपंचों को स्वतंत्रता दिवस 2025 के राष्ट्रीय समारोह में आमंत्रित किया गया है। इनमें से ईशानगर सरपंच निधि मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर आयोजित समारोह में मौजूद रहेंगी। इन सरपंचों को पंचायतों में विकास कार्य, शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है।

राजनगर जनपद की बमीठा पंचायत सरपंच सनद जैन और बिजावर जनपद की लखनगुवां पंचायत सरपंच कोमल अहिरवार भी इस सम्मान में शामिल होंगी। भारत सरकार ने जल शक्ति अभियान, जल गंगा संवर्धन, भूजल पुनर्भरण, खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बावड़ी जीर्णोद्धार और पौधरोपण जैसे कार्यों के लिए इन पंचायतों को आदर्श उदाहरण माना है।

देशभर से 100 महिला सरपंच और उनके जीवनसाथी को 15 अगस्त के समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। छतरपुर से चयनित सरपंचों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास में भी उल्लेखनीय पहल की है। ईशानगर पंचायत को महिला एवं बालिका हितैषी, मॉडल विलेज और गोवर्धन ग्राम के रूप में मान्यता मिली है।

निधि मिश्रा ने इस आमंत्रण को पूरे ईशानगर पंचायत का गौरव बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि सुशासन, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।