Movie prime

मप्र में एक्टिव हुए तीन स्ट्रांग सिस्टम, इन 36 जिलों में होगी तूफानी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

 

MP Weather: मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम बनने की वजह से लगातार तूफानी बारिश हो रही है। गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश इंदौर रतलाम और उज्जैन में हुई है। भारी बारिश होने की वजह से इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। नर्मदा नदी में जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 इन जिलों में होगी भारी बारिश 

भोपाल, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, श्योपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, खरगोन, शाजापुर, धार, सीधी, टीकमगढ़, बालाघाट, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खंडवा, रायसेन, विदिशा, मंदसौर, अशोकनगर, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास आदि जिलों में आज तूफानी बारिश का आलोट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने 36 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 इन जिलों में बिगड़ेंगे हालात

  मौसम वैज्ञानिकों ने आज खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ धार रतलाम जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है वही रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया है।


कैसा रहेगा मौसम का हाल

 मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लोकप्रियासर एरिया पूर्वी मध्य प्रदेश में बना हुआ है। एक नया साइक्लोन सरकुलेशन अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के तरफ बढ़ने वाला है। इसकी वजह से नर्मदा पुरम और सिवनी जिले में लो प्रेशर एरिया बनेगा जो कि बंगाल के कड़ी से आएगा। इस लो प्रेशर एरिया के वजह से ही मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में तूफानी बारिश होगी। आपको बता दे की मध्य प्रदेश में एक बार फिर से हालत बिगड़ने वाले हैं। राज्य के कई जिलों में सड़क और नालों में पानी भर गया है। मध्य प्रदेश में तेज हवाएं भी चलने का अलर्ट जारी किया गया है।