तीन आदतन अपराधी गुंडा लिस्ट में शामिल, पुलिस की निगरानी शुरू
Aug 2, 2025, 20:25 IST
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। एसपी अगम जैन ने जिले के तीन आदतन अपराधियों को गुंडा लिस्टेड किया है। इन तीनों पर पहले से ही पांच-पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।
गुंडा लिस्ट में शामिल किए गए अपराधियों में पहला नाम सुधीर पिता प्रमोद पांडेय का है, जो लोधी कुड्यां अमानगंज मोहल्ला छतरपुर का निवासी है। दूसरा नाम रोहित पिता मनू उर्फ हरप्रसाद लोधी का है, जो दरगंवा बड़ामलहरा से है। तीसरा नाम दीपचंद्र उर्फ मुटई पिता बिहारी बुनकर का है, जो गुलगंज थाना क्षेत्र का निवासी है।
अब इन सभी पर पुलिस की लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।