एक माह से लापता तीन युवतियां खंडवा में मिलीं, युवक हिरासत में
Guna News: मधुसूदनगढ़ क्षेत्र से करीब एक माह पहले लापता हुई तीन युवतियों को पुलिस ने खंडवा से बरामद कर लिया है। इनके साथ एक युवक भी पकड़ा गया है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग खंडवा के पास एक गोशाला में रह रहे थे।
यह तीनों युवतियां लटेरी के डिग्री कॉलेज में पढ़ाई करती हैं और मधुसूदनगढ़ कोचिंग आने-जाने के दौरान 21 अगस्त को अचानक गायब हो गई थीं। उस दिन वे घर से कोचिंग का कहकर निकली थीं, लेकिन उसके बाद कोई सुराग नहीं मिला। मामले ने तूल पकड़ा और गांव के लोगों ने सड़क जाम तक कर दिया था। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने आश्वासन दिया था कि दो दिन में सुराग मिल जाएगा।
अब करीब एक माह बाद पुलिस ने उन्हें खंडवा से ढूंढ निकाला। बताया जाता है कि जिन युवतियों के गायब होने पर संदेह जताया गया था, उनमें एक युवक संदीप सौंधिया भी उसी दिन से गायब था। हालांकि पुलिस ने अभी पकड़े गए युवक की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
तीनों युवतियों को शुक्रवार को गुना लाकर उनके माता-पिता से मिलवाया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर वे अचानक क्यों लापता हुईं और गोशाला में कैसे पहुंचीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, युवतियां और युवक अपने मोबाइल बंद कर चुके थे, जिससे उनकी तलाश में मुश्किल हुई।