Movie prime

MP News: मप्र में तीन शहर बनेंगे मेट्रोपॉलिटन सिटी, आसपास लगते जिले भी किए जाएंगे इस योजना में शामिल 

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में मोहन यादव सरकार द्वारा इंदौर और भोपाल में  को मेट्रोपॉलिटन सिटी घोषित करने के बाद अब प्रदेश के तीन बड़े शहरों को भी मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार द्वारा इन शहरों को मेट्रोपॉलिटन सिटी कोशिश करने के बाद शहर वासियों पर धन वर्षा तो होगी ही होगी साथ ही साथ प्रॉपर्टी के दाम भी आसमान छूने लगेंगे। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर सहित रीवा और ग्वालियर शहर को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने हेतु जल्द विधेयक लाया जाएगा। 

मेट्रोपॉलिटन सिटी में सीमावर्ती जिले भी हो सकते हैं शामिल

प्रदेश में सरकार जबलपुर सहित तीन बड़े शहरों को मेट्रोपॉलिटन सिटी घोषित करने की तैयारी कर रही है। इन शहरों को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के बाद आसपास लगता जिलों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा। मप्र सरकार में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 
मेट्रोपॉलिटन सिटी में सीमावर्ती जिलों को शामिल करने के विधायकों के सुझावों को भी शामिल करने की बात कही है। यानी सरकार मेट्रोपॉलिटन सिटी के आसपास लगते जिलों को भी इस योजना में शामिल कर सकती है। मेट्रोपॉलिटन सिटी  विधेयक में कोई कमी रहने पर सरकार द्वारा इसमें संशोधन भी किया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री होंगे मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के अध्यक्ष

मोहन यादव सरकार द्वारा प्रदेश में तीन बड़े शहरों को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने की योजना के अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वयं होंगे। यह जानकारी नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है। मप्र सरकार ने देश के अधिकांश मेट्रोपॉलिटन सिटी का अध्ययन कर इस योजना का प्रारूप बनाया है मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री के अलावा जरूरत पड़ने पर नामांकित सदस्यों के साथ विशेषज्ञों को भी शामिल किया जा सकता है। मंत्री ने इंदौर को  आत्मनिर्भर नगर निगम बताया है। इसके अलावा इंदौर शहर को वर्ष 2040 में कितने पानी की जरूरत है, इसकी तैयारी सरकार ने अभी से शुरू कर दी है।