Movie prime

MP का यह हाईवे बनेगा फोरलेन, दर्जनों गांव में जमीन की खरीद-बेच पर लगी रोक 

 

New Fourlane Highway MP: मध्यप्रदेश राज्य में आने वाले समय में एक फोरलेन हाईवे बनने जा रहा है। विभाग द्वारा इस हाईवे के निर्माण हेतु प्रदेश के दर्जनों गांव में किसानों द्वारा की जाने वाली जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। पाठकों को बता दें कि प्रदेश में रीवा-सीधी हाईवे का चौड़ीकरण कर इसे फोरलेन हाईवे में तब्दील किया जाएगा। वर्तमान में यह टू लेन हाइवे है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव ने प्रस्तावित रीवा बायपास को हटाकर क्षेत्र में पहले से बनी हुई टू-लेन सड़क का चौड़ीकरण कर इसे फोरलेन हाईवे में तब्दील करने हेतु स्वीकृति दी है।

दर्जनों गांवों के किसानों पर जमीन की खरीद-बेच करने पर लगाई रोक

प्रदेश में रीवा-सीधी हाईवे का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने हेतु विभाग ने रीवा जिले में दर्जनों गांव में जमीन की खरीद पर रोक लगा दी है। इस परियोजना के तहत रीवा जिले की गुढ़ तहसील के अंतरगत ग्राम  पकरा, बंजारी, मुडिय़ा, नारायणपुर, गांजर, पड़ेरुआ, अमिलिहा, बरिगवां, खड्डा, उमरी (अवधेशपुर), रीठी, महसांव, पुरास, बदवार, बरसैतादेश, बड़ागांव, भीटी, गेरुई,भटिगवां, गुढ़वा, हटवा आदि गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई है। इस क्षेत्र में इस परियोजना पर काम शुरू होने से 6 महिने पहले ही भूमि का बटांकन एवं डायवर्जन और क्रय-विक्रय की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। छह महीने पहले से रोक लगी है। ज्ञात हो कि पहले सीधी मार्ग के लिए प्रस्तावित नए  बायपास को रोक दिया गया है। 

रीवा-सीधी फोरलेन हाईवे बनाने हेतु रोड किनारे की जमीनों का होगा अधिकरण

मध्यप्रदेश में बनाए जा रहे रीवा-सीधी फोरलेन हाईवे के लिए सड़क के चौड़ीकरण हेतु रोड के साथ लगती किसने की जमीनों का अधिकरण किया जाएगा। इस हाईवे के निर्माण हेतु कुछ स्थानों पर एक तरफ और  कई जगहों पर सड़क के दोनों तरफ बराबर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इस मार्ग के फोरलेन बनने के बाद रीवा जिले के दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा। फोरलेन हाईवे से कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ वाहन चालकों का सफर भी आसान हो जाएगा।