6000 करोड़ से भी अधिक के निवेश से चमकेगा मध्य प्रदेश का यह जिला, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
Madhya Pradesh news : मध्य प्रदेश में नीमच एक ऐसा जिला था जिसमें कोई समय में युवा रोजगार के लिए जिले को छोड़कर पलायन करने को विवश हो चुका था। परंतु पिछले कई सालों में जिला मुख्यालय पर ही नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं। इससे युवाओं के जिले में पलायन पर काफी हद तक ब्रेक लग चुका है।
झाझरवाड़ा में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र में अब तक 5000 युवाओं को रोजगार मिल चुका है वह भी तब जब यहां स्वीकृति उद्योगों में से मात्र 12 फ़ीसदी ही कार्य प्रारंभ है।
जिस प्रकार धीरे-धीरे उद्योग प्रारंभ होते जाएंगे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलते जाएंगे।
यहां पर नई इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण कार्य चालू
झाझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योग का काम चल रहा है।
नई उद्योग लगने से सैकड़ो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
उद्योग स्थापना के साथ इस एरिया के आर्थिक तरक्की के रास्ते भी खुल रहे हैं।
मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उज्जैन की तरफ से जिले के झज्जरवाड़ा में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है।