MP के इस शहर को जल्द मिलेगी 16 किलोमीटर लंबे बाईपास की सौगात, हजारों वाहनों का लोड होगा कम
MP News: मध्यप्रदेश राज्य में इन दिनों नए एक्सप्रेसवे और विभिन्न शहरों में बाईपास बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इस समय प्रदेश के कई जिलों में जहां नई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है वहीं कई शहरों में ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए नए बाईपास भी बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के खरगोन
शहर से होकर गुजरने वाले हैवी ट्रैफिक के लिए भी बायपास निर्माण का काम तेजी चल रहा है। 1.70 करोड़ की लागत से बनने वाले 15.95 किमी (लगभग 16 किलोमीटर) बायपास का निर्माण दिसंबर से शुरू हो गया था।
बायपास का 35% कम हुआ पूरा
खरगोन बनने जा रहे लगभग 16 किलोमीटर लंबे बायपास का छह माह के दौरान बायपास का 35 प्रतिशत का पूरा हो चुका है। बायपास से शहर से गुजरने वाले करीब पांच हजार भारी वाहनों का लोड कम हो जाएगा। खरगोन के साथ ही जिले में चार नए बायपास मिले है। इसका निर्माण 468 करोड़ रुपए की लागत से होगा। यह बायपास कसरावद रोड स्थित इंद्रटेकड़ी पूर्णानंद बाबा मंदिर के सामने से कुंदा नदी पार कर मांगरूल बुजुर्ग, सनावद रोड स्थित बेलमार मार्ग जैतापुर से होकर बलवाड़ी, खंडवा रोड गोपालपुरा से मेहरजा, राजपुरा, छटलगांव, जामला होकर जामली के हनुमान मंदिर के पास मिलेगा।
हजारों वाहनों का लोड होगा कम
जानकारी के अनुसार इन राजमागों से 24 घंटे में पांच हजार से अधिक बड़े वाहन शहर से होकर गुजरते हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347-सी खलबुजुर्ग से सरवर देवला पर तीन - और बायपास निर्माण स्वीकृत है। इसमें कसरावद, बिस्टान व सैलानी के बायपास शामिल हैं। इस बायपास के निर्माण से शहर पर हजारों वाहनों का लोड कम हो जाएगा।
10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा बायपास
बायपास निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि यह बायपास टू लेन होगा। इस पर 10 मीटर चौड़ाई में डामरीकरण किया जाएगा। तीन स्थानों पर फ्लॉयओवर का निर्माण होगा। 15.95 किमी में से 6.3 किमी बायपास का निर्माण एनएचआई द्वारा किया जाएगा। 9.6 किमी का निर्माण निर्धारित निर्माण एजेंसी द्वारा किया जाएगा। सिंह ने बताया कि बायपास निर्माण का काम दिसंबर 2026 में पूर्ण होगा। कसरावद रोड से सनावद रोड तक 6.5 किमी, सनावद रोड से खंडवा रोड तक 2250 मीटर और खंडवा रोड से बिस्टान रोड तक 6.2 किमी का बायपास का निर्माण किया जाएगा।
वर्तमान में शहर से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। इसमें खंडवा-बड़ोदरा, भुसावल चित्तौडगढ व खलबुजुर्ग से सरवर देवला राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। इन राजमार्गों से होकर गुजरने वाले भारी वाहन शहर के बीच से होकर गुजरते हैं। वर्तमान में नर्मदा के मोरटक्का पुल से आवागमन प्रतिबंधित होने से उधर के भारी वाहन भी जिला मुख्यालय होकर ही गुजर रहे हैं।