Movie prime

एमपी के इस शहर बनेगा 2712 एकड़ में उद्योगिक क्षेत्र, किसानों पर होगी नोटों की वर्षा  

 

धार्मिक के साथ एमपी का नर्मदापुरम शहर उद्योग नगरी बनने की राह पर चल पड़ा है। रोजगार के लिए दूर शहरों में भटकने वाले शिक्षित बेरोजगारों को जिले में ही नौकरी के अवसर मिलेंगे। नए उद्योग स्थापना के लिए 1678 एकड़ के संभाग के सबसे बड़े मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में 1034 एकड़ भूमि जोड़कर फेस टू को विकसित करने की तैयारी हो गई है।

इसकी कनेक्टिविटी के लिए एक लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए किसानों से स्वेच्छा से भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक भूमि, पानी और सर्व सुविधाओं से लैस मोहासा औद्योगिक क्षेत्र उद्योग घरानों की पसंद बन गया है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में यहां 18000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। सुविधाओं को देखकर कई और कंपनियां यहां निवेश करना चाहती हैं। इसलिए औद्योगिक क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर 2712 एकड़ कर दिया गया है।

मोहासा से ग्राम शुक्करवाढ़ा, मढ़ावन, आरी, माखननगर मुख्य मार्ग तक औद्योगिक क्षेत्र की सीमाएं हो गई हैं। फेस-2 में जाने के लिए एक लिंक रोड बनाने के लिए लगभग 29 किसानों से भूमि अधिग्रहण जिला प्रशासन बातचीत कर रहा है। बताया जाता है कि अभी तक लगभग 15 किसान नियम अनुसार अपनी भूमि प्रशासन को देने को तैयार हो गए हैं। बाकी किसानों से स्वीकृति मिलते ही एप्रोच रोड का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। कनेक्टिविटी होते ही विकास की योजना तैयार की जाएगी। एमपीआईडीसी 1034 एकड़ भूमि पर कारखाना के लिए प्लॉट काटेगी। यहां आवागमन के सड़कें, बिजली, पेयजल, पार्किंग सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

रिन्यूबल एनर्जी पार्क के लिए 864 एकड़ भूमि रिजर्व की 

मोहासा के फेस वन में 1678 एकड़ भूमि है। इसमें रिन्यूबल एनर्जी पार्क के लिए 864 एकड़ भूमि रिजर्व कर दी गई है। बाकी बची जगह में दूसरे कारखाने के लिए प्लॉट दिए जा रहे हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में रिन्यूबल एनजी पार्क में सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनियों ने निवेश के प्रस्ताव दिए थे। इसमें लगभग आधा दर्जन कंपनियों ने फैक्ट्रियों का निर्माण शुरू कर दिए हैं। कंपनियों से कारखानों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने का करार भी किया गया है।

फेस टू की डीपीआर तैयार की जा रही
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि मोहसा औद्योगिक क्षेत्र फेस टू के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। फेस टू को दोनों तरफ से जोड़ने के लिए रोड बनाया जाएगा। इसे सर्वसुविधायुक्त होगा। कई कंपनियों ने यहां रुचि दिखाई है। रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े कारखाने यहां आना चाहते हैं।

फेस टू के लिए 1034 एकड़ भूमि दी
नर्मदापुरम एसडीएम नीता कोरी ने बताया कि मोहासा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू के लिए 1034 एकड़ भूमि दी गई है। इसकी कनेक्टिविटी बनाने लिंक रोड का निर्माण करना है। इसके लिए 29 किसानों से भूमि लेने की कार्रवाई की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होने से निवेश के साथ रोजगार भी बढ़ेगा।