Movie prime

महंगी गाड़ियों का दीवाना हुआ मध्यप्रदेश का यह शहर, पांच करोड़ी कारों  की भरमार

महंगी गाड़ियों का दीवाना हुआ मध्यप्रदेश का यह शहर, पांच करोड़ी कारों  की भरमार
 

मध्यप्रदेश का शहर इंदौर अन्य किसी महानगरों से कम नहीं है। लोगों की लाइफ में रहने से खाने और इवेंट तक अब सबकुछ लग्जरी हो चुका है तो ऐसे में कारों के मामलों में कैसे पीछे रह सकते हैं। इसलिए शहर में पिछले कुछ वर्षों से महंगी लग्जरी कारों की डिमांड लगातार बढ़ी है। 

उनकी पसंदीदा कारों की कीमत 1 करोड़ से 5 करोड़ से ज्यादा है। वजह साफ है कि कारों में सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं। कंफर्ट सीटें, ऑटोमैटिक सेंस वाली स्टेयरिंग से लेकर ब्रेक कंट्रोलर तक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

लगातार बढ़ती डिमांड के चलते इन कारों के लिए शहर में 15 दिनों से लेकर 6 महीने तक की वेटिंग है। पसंद की कार को घर ले जाने के लिए कार के शौकीनों को अब लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इन कारों में सुरक्षा के साथ ही सेल्फ कंट्रोल वाले फीचर्स युवाओं को ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

कार डीलर्स के अनुसार, समय के साथ कारों में फीचर्स व टेक्नोलॉजी भी अपडेट हो गई है। इसलिए महंगी कारों में खरीदी का रुझान बढ़ा है। इन कारों में इंटीरियर, सुरक्षा को भी बेहतर रूप में शामिल किया है। कुछ कारें 50 प्रतिशत एल्युमिनियम बॉडी वाली हैं तो कुछ 100 प्रतिशत एल्युमिनियम से बनी हैं। इनके पहियों में जगह को पहचनाने की क्षमता भी पंसद की अहम वजह है। 


ऑफ रोडिंग के सबसे बेस्ट ऑप्शन

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी मॉडल में एक नहीं बल्कि कई विशेषताएं हैं। इसलिए फिल्मी सितारों इसे सबसे ज्यादा खरीदते हैं। इसके साथ ही इस कार को इन दिनों ऑफ रोडिंग के लिए पसंद किया जा रहा है। इसे घने जंगलों और घास के मैदानों के साथ ही पथरीले मैदानों में राइड के लिए चुना जा सकता है। 

इस कार के पहियों में ऐसे सेंसर होते हैं, जो जगह को पहचान कर वैसे ही चलते हैं। इसके साथ ही इसमें डायनामिक और इकोनॉमिक दोनों ही तरह के मोड उपलब्ध हैं। कार में चारों ही सीट्स पर आसान वेंटीलेशन है। ऋषि सक्सेना, जीएम सेल्स, जैगुआर

सेल्फ ब्रेकिंग और स्टेरिंग आ रही पंसद

वॉल्वो एक्ससी 90 में ब्रेकिंग के साथ ही स्टेरिंग भी सेल्फ कंट्रोलिंग वाले हैं। इस कार के सामने अचानक कोई बाइक सवार, बड़ा वाहन या पैदल यात्री या जानवर आ जाते हैं तो इसके ब्रेक इन्हें सेंस कर तुंरत लग जाते हैं और गाड़ी की स्पीड कम हो जाती है।

वाल्वो सीईओ गोपाल रोलवानी ने कहा कि इससे दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है। इसके अडास लेवल वाली कार होने के कारण इसमें 12 सेंसर हैं। यह कार लगभग 75 से 80 प्रतिशत सॉटवेयर व हार्डवेयर से आसानी से कंट्रोल हो सकती है। 

युवाओं को पसंद आ रहे कारों के स्मार्ट लुक

ऑडी क्यू-8 मॉडल युवाओं में सिर्फ स्मार्ट लुक के लिए सबसे ज्यादा पसंद का कारण है। कार में ऑलविल स्मार्टनेस के साथ ही लेजर हैडलैग्स सबसे आकर्षण वाला फीचर है। लाइट की रोशनी रात के अंधेरे में सामने से आ रहे ट्रैफिक को पहचान लेती है। इससे कार को कंट्रोल करना आसान हो जाता है। इसमें 3 स्क्रिन सेटअप और इंटीरियर भी खूब पसंद किया जा रहा है।