MP News: मध्यप्रदेश के इस शहर की अमृत योजना से होगी कायाकल्प, चकाचक होगी सड़कें
MP News: मध्यप्रदेश के इटारसी शहर की अमृत 2.0 योजना से कायाकल्प होने वाली हैं। अमृत 2.0 योजना के तहत सड़कों पर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस योजना में शहर की सभी प्रमुख सड़कों को शामिल किया गया है। जिससे लोगों की आवाजाही में सहूलियत मिल सके। योजना के तहत 24 घंटे में न्यास कॉलोनी की करीब डेढ़ किमी सड़क पर डामरीकरण कर दिया गया है। जिससे इस सडक़ की सुंदरता बढ़ गई है।
एमजीएम कॉलेज सरदार पटेल सतरस्ता से न्यास कॉलेानी के आखिरी छोर पर सांई बाबा मंदिर तक सड़क पर डामरीकरण किया गया है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती थी। सड़क बनने से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है। उल्लेखनीय है कि सड़क डामरीकरण का काम हनुमान धाम मंदिर पहुंच मार्ग से शुरू किया गया था।
नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि हनुमान धाम मंदिर परिसर से सड़कों के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया था। यह कार्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है।
सड़कों पर दरारों से हादसे का डर
पुरानी इटारसी से धरमकुंडी तक 30.06 किमी लंबी सड़क के निर्माण में करीब 50 करोड़ खर्च किए गए हैं। हालात यह हैं कि पुरानी इटारसी से जुझारपुर तक करीब 2 किमी लंबी सड़क में जगह-जगह दरारें आ चुकी है। सड़क पर आई दरारों में डामर का लेप लगाकर उसे ढ़ाकने की कोशिश की गई, लेकिन यह कोशिश नाकाम हो चुकी है। इधर सनखेड़ा रामपुर रोड पर भी इसी तरह सड़क के बीच ज्वाइंट अनबैलेंस हो गए हैं।
इन सड़कों का किया जाएगा कायाकल्प
एसबीआई चौराहे से पत्ती बाजार चौराहा
न्यास कॉलोनी की मुय सड़क
महर्षि नगर, तिरूपति नगर की मुय सड़क
चांमुडा चौराहे से कस्तूरबा स्कूल तक
ध्यानचंद चौराहा से विश्वनाथ टॉकीज तक
विश्वनाथ टॉकीज, कॉन्वेंट स्कूल सड़क