Movie prime

मध्य प्रदेश के इस शहर में पार्किंग और कॉम्प्लेक्स के लिए मिली जमीन, लेकिन नपा के पास नहीं हैं 2.23 करोड़ रुपए

 

MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ में नगर पालिका को बस स्टैंड और छतरी चौक के बीच 930 वर्ग मीटर की बेशकीमती जमीन आवंटित की गई है। इस जमीन पर पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। फिलहाल यहां अस्थाई तौर पर ऑटो पार्किंग और ठेले संचालित हो रहे हैं। लेकिन अब इस जमीन को नगर पालिका के नाम रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए राजस्व विभाग ने 2.23 करोड़ रुपये का भू-भाटक और अन्य शुल्क मांगा है।

नपा के पास इतनी राशि नहीं है और लोन लेने की स्थिति भी नहीं है। इसलिए तय किया गया है कि सरकार से इस राशि की मांग की जाएगी। नपा के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का मानना है कि यह ज़मीन नगर पालिका के लिए एक बड़ी संपत्ति साबित हो सकती है। अगर यह जमीन नपा के नाम हो जाती है, तो भविष्य में यहां से होने वाली आय खर्च की गई राशि से चार गुना तक हो सकती है।

इसके लिए राज्य सरकार से पत्राचार शुरू किया जा रहा है और जनप्रतिनिधियों से भी मदद की उम्मीद है। सोमवार को हुई नगर पालिका की बैठक में इस मुद्दे सहित 19 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से अधिकतर को स्वीकृति मिल गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि नपा परिसर की 12 दुकानों की छत को भी नीलाम किया जाएगा।

साथ ही धर्मशाला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पीछे की जमीन को पीपीपी मोड या अचल संपत्ति अंतरण अधिनियम 2016 के तहत आवंटित करने पर विचार किया गया। इसके अलावा अन्य विकास प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया, जैसे कि कालिका माता मंदिर से एम-2 होटल तक लिंक रोड बनाना, जनजातीय संग्रहालय और स्मारक निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति लेना, और सर्किट हाउस के पीछे की जमीन को लीज पर देने के लिए कलेक्टर से अनापत्ति पत्र लेना।